Top National & International News Of Entertainment

साफ़ -सुथरी प्रेम कहानी है फ़िल्म ‘कसम इश्क़ के’

जीवीएस फ़िल्मस के बैनर तले बनी फ़िल्म ‘कसम इश्क़ के’ बहुत जल्द सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएगी.निर्माता और इस फ़िल्म के हीरो सुभाष निषाद जिन्होंने इस फ़िल्म को लेकर काफी मेहनत की है वे अपनी इस फ़िल्म के माध्यम से समाज में एक ऐसी सच्ची और साफ़ सुथरी प्रेम कहानी लेकर आ रहे है जिसका इंतजार हर एक दर्शक हमेशा ही करता रहता है.27 मई से यह फ़िल्म उत्तर प्रदेश में प्रदर्शित की जाएगी.सुभाष निषाद और सीमा श्रीवास्तव अभिनीत इस फ़िल्म में एक लव स्टोरी के साथ साथ धमाकेदार एक्शन सीन में नजर आएगा जो फ़िल्म में बहुत अच्छी तरह से दर्षाया गया है.इस फ़िल्म की शूटिंग गोरखपुर,लखनऊ ,बस्ती और कुशीनगर में शूट की गई है .

एक लव स्टोरी पर फ़िल्म बन रही हो और फ़िल्म में गाने अच्छे न हो यह तो हो ही नहीं सकता ,इस फ़िल्म में कुल 8 गाने है और हर एक गाना बहुत ही बेहतरीन तरीके से बनाया और फिल्माया गया है,सभी गानो में गीत और संगीत जाहिर अख्तर द्वारा दिए गए है.

Kasam Ishq Ki (2) Kasam Ishq Ki

निर्माता -सुभाष निसाद,निर्देशक–ऐ.के.राय ,गीतकार-संगीत -जाहिर अख्तर ,कैमरामैन -अभिषेक चौहान ,फाइट -देश दीपक ,कोरिओग्राफर -अरुण राय ,एडिटर -अखिलेश मिश्रा ,लेखक – बी यस पटेल -मनोज पाण्डेय .पी.आर.ओ–संजय भूषण पटियाला ,पवन दुबे ।

मुख्य कलाकार -सुभाष निसाद ,सीमा श्रीवास्तव ,ऐ .के..राय ,गजेन्द्र त्रिपाठी ,वैष्णवी गुप्ता ,मनीष भाटी ।

 

Print Friendly, PDF & Email

Comments are closed.

Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes