Top National & International News Of Entertainment

Shweta Pal Blogger Joins With Aaditya Pratap Singh Entertainments

आदित्य प्रताप सिंह एंटरटेनमेंट्स से जुड़ रही ब्लॉगर श्वेता पाल

आज के इस आधुनिक इंटरनेट के समय में कई ब्लॉगर्स आपको देखने को मिलेंगे लेकिन अगर हम फेमस और टैलेंटेड ब्लॉगर्स की बात करें तो एक नाम ‘श्वेता पाल’ का सामने आता है । श्वेता पाल दिल्ली बेस्ड फैशन एवं फिटनेस ब्लॉगर हैं । अभी हाल ही में फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस आदित्य प्रताप सिंह एंटरटेनमेंट्स ने खुलासा किया है कि श्वेता पाल उनसे जुड़ने वाली हैं।

आदित्य प्रताप सिंह एंटरटेनमेंट्स के निर्माता डा० भानु प्रताप सिंह एवं उनके पुत्र आदित्य प्रताप सिंह है ।   जिन्होंने फ़िल्म मंटोस्तान से बॉलीवुड में कदम रखा था, फ़िल्म कान्स फिल्क फेस्टिवल में स्क्रीन होचुकी है जिसमे बॉलीवुड एक्टर रघुबीर यादव एवं वीरेंद्र सक्सेना ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग का लोहा मनवाया है ।

श्वेता पाल शारदा यूनिवर्सिटी से एम०टेक० हैं । वह पिछले 3 वर्षों से ब्लॉगिंग कर रही हैं । श्वेता पाल मि० & मिस इंडिया के टॉप 5 तक पहुची थीं । इसमे भाग लेने के बाद श्वेता पाल को अहसास हुआ कि लोग उनकी प्रशंसा कर रहे हैं और इंस्टाग्राम, फेसबुक एवं ट्विटर जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लोग उनसे लगातार जुड़ रहे है। इसके बाद श्वेता इन प्लेटफॉर्म्स पर अधिकतर सक्रिय रहने लगी। इस तरह श्वेता ने  सोशल मीडिया के द्वारा लोगो तक अपने विचार पहुंचाना शुरू किए । और धीरे धीरे वह एक टैलेंटेड ब्लॉगर के रूप में सामने आईं ।

Print Friendly, PDF & Email

Comments are closed.

Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes