Top National & International News Of Entertainment

Srishti Sharma Actress Her New Bridal Shoot and Concept Shoot Pics

Srishti Sharma after succesful released Bollywood and regional Films & Albums  Srishti Sharma Says : as I have fully prepared myself for it. I have few offers, which I am considering minutely. Shortly a big announcement & launching event is to be held with Big Bang & Bash. She was recently spoted at lavish shoot of her modelling Bridal Shoot  and Concept Shoot .

 

When I look back into my life, I feel quite well. Still as an artist, my urge to do something better, always pushes me ahead.

I was born  at Delhi, on 16 Sep. 1992 where I was brought up & did my graduation from Delhi University. I started my career as a Model. I started with ACC Cement & B.S.N.L. apart from Music Albums TV Serials. I had been fan & admirerer of Amitabh Bachchan, Shah Rukh Khan & Kajol with whom, now I am ambitious to work as an artiste. I am optimistic about becoming one of the Top Artistes of Bollywood. I believe in the adage ‘Where there is a will, there is a way’ I am on the right track, right now. One thing, for which I am proud of, is the fact, that I am a self-made-artiste, I have taken no help & no faver from anybody, till date. At present I am only interested in playing lead roles & important roles in multi-starrers.


NEVER GIVE UP – A REVENGE STORY HINDI FILM RELEASING ON 10TH MAY 2019 ALL OVER INDIA

मर्डर मिस्ट्री ‘नेवर गिव अप – ए रिवेंज स्टोरी’ १० मई को रिलीज होगी

मित्तल एडवरटाइज़िंग एंड डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी कर रही है फिल्म को रिलीज़

बॉलीवुड में आजकल थ्रिलर मूवीज का जमाना है। ऐसी ही एक थ्रिलर फिल्म जल्द रिलीज़ होने जा रही है, जिसका नाम है ‘नेवर गिव अप’ ए रिवेंज स्टोरी। बदले की भावना की कहानी पर आधारित यह फिल्म १० मई को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म की मार्केटिंग और रिलीज़ की जिम्मदारियां मित्तल एडवरटाइज़िंग एंड डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी निभा रही है।

पिछले दिनों मुंबई के अंधेरी में स्थित द व्यू थियेटर में इस फिल्म का प्रमोशनल इवेंट रखा गया जहां फिल्म के निर्माता निर्देशक और सभी कलाकार उपस्थित थे।

इंडियन सिनेमा मेकर्स के बैनर तले बनी फिल्म नेवर गिव अप’ ए रिवेंज स्टोरी के प्रोड्यूसर शलाका मिलिंद निकम और युके (उन्मेष काब्रे) एवं डायरेक्टर युके (उन्मेष काब्रे) हैं। फिल्म में सरिश कनुगो, अरी दबास, पिक्सी महाजन, अक्षता दयाल मल्होत्रा, पियूष गोडसे, योगिता चौधरी, रत्नेश रूप श्रीवास्तव और शोकी सैनानी ने अहम भूमिकाएं अदा की है।

 

फिल्म की शूटिंग गोवा और पुणे में की गई है। इस हिंदी मर्डर मिस्ट्री के लेखक ऋता विनीत कोचरेकर हैं। फिल्म की कहानी पीटर (अरी दबास) के परिचय से शुरू होती है, जो शहर के टॉप वकीलों में से एक है। निशा उसकी गर्लफ्रेंड है जो कैंडी की साथी है। कैंडी (अक्षता दयाल मल्होत्रा) एक इवेंट मैनेजमंट कम्पनी की मालिक है। एक दिन कैंडी अपने एम्पलाई विलियम्स (पियूष) को ऑफिस के मैटर पर डिस्कस करने के लिए अपने घर बुलाती है। इसके बाद आता है कहानी में टर्न और ट्विस्ट।

फिल्म में 4 बेहतरीन गाने हैं जिसके कम्पोज़र हैं सिद्धार्थ बोस और रितेश कुमार नलिनी जबकि इसके गीतकार हैं अनन्या बोस, राकेश सिंह और बी आर बी। फिल्म के गीतों के बोल है “अधूरी कहानी मेरी यह जिंदगानी, बन जा तू मेरा हीरो राउडी, इश्क मजा लेले और “तुझ पे यकीन मै कैसे करूं”।

इस फिल्म के आर्टिस्ट में दिव्या पांडेय, प्रवीण खेडेकर, लीलाधर जगताप, तरुण दैया, सुनैना कदम, रुजुता कुलकर्णी, गिरीश गायकवाड़, अविनाश पांडेय, श्रीनिवास नायडू (मैगी), आकाश, सोमाया शंके, स्नेहंद्र शाह, गणेश खेडेकर और श्रीरंग जाधव भी शामिल हैं।


Dr. Atlanta Kaashhyap Honoured With Best Dress Designer CHITTARA AWARD At Bangalore

Banglore में ATLANTA KAASHHYAP को  बेस्‍ट ड्रेस डिजाइनर CHITTARA AWARD से नवाजा ग’या

Atlanta Kaashhyap ने CLOTH CAN CHANGE YOUR LUCK लांच किया। मगर क्या  एक कपड़ा एक इंसान का लक बदल सकता है ?  जानिये यहां – रविवार को Banglore के होटल Lalith Asoka में आयोजित फैशन शो Awards के दौरान Dr. Atlanta Kaashhyap को बेस्‍ट Dress Designer के खिताब से नवाजा गया। इस फैशन शो में देशभर से मॉडल्‍स और डिजाइनर आये, जिसमें अटलांटा के कलेक्‍शन को खूब सराहा गया और उन्‍हें बेस्‍ट ड्रेस डिजाइनर का अवार्ड मिला।

दरअसल,  Atlanta Kaashhyap का कलेक्‍शन एस्‍ट्रोलॉजी के हिसाब से बनाये जाते हैं। उनके कपड़े दिन के शुभ मुहूर्त में तैयार होते हैं। राहू काल में कपड़े का कुछ काम नहीं किया जाता है। अगर आपको बर्थडे डिटेल्‍स या हॉरोस्‍कोप नहीं मालूम तो आप उनके कपड़े नहीं खरीद सकते, क्‍योंकि उनके कपड़े जन्‍म कुंडली के हिसाब से Lucky कलर्स के उपर बेस्‍ड होते हैं।

Atlanta के डिजाइन कपड़ों के साथ जब मॉडल्‍स ने रैंप वाक किया, तब सबों को अटलांटा के ड्रेस ने अपनी ओर आकर्षित किया। इस मौके पर RRBC INDRUSTYLIST Ramanlal Shah, Actress Harshika poonacha and Mitesh Shah भी मौजूद रहीं। Chittara Award पाकर Dr. Kaashhyap ने खुशी जाहिर की और सबों का आभार व्‍यक्‍त किया।

आपको बता दें कि Dr. Atlanta Kaashhyap एक परफैक्‍ट भविष्‍यवक्‍ता भी हैं, जिनकी की हुई अक्‍सर भविष्‍यवाणियां सच साबित हुई हैं। वे Astrologer तो है ही, साथ ही बहुत खूबसूरत, यंग और स्‍ट्रंग पर्सनालिटी वाली महिला हैं, जो बेबाक हैं। ज्‍योतिष विद्या में माहिर Atlanta अब तक Sanjay Dutt,Salman Khan की फिल्‍म रेस 3 व Salman Khan के जेल प्रकरण के अलावा Karnataka विधान सभा चुनाव के नतीजों को लेकर भी  भी भविष्‍यवाणी कर चुकी हैं और इनकी भविष्‍यवाणी कभी फेल नहीं हुई है। इससे लोगों का विश्‍वास Atlanta पर बढ़ा है। अब वे फैशन के क्षेत्र में भी कदम रख चुकी हैं और यहां भी वे लोगों का ध्‍यान अपनी ओर आकर्षित करने में सफल रही हैं।


Neeraj Sharma has been conferred with Doctorate by National American University, United States of America

Famous celebrity writer, creative producer and vedic-astrologer Neeraj Sharma was recently honored with a doctorate in the creative writing and directions  that got conferred by National American University,  United States along with National Institutes of Education and Research, Asia- India. The writer has been in entertainment and media industry at Mumbai. Hailing from the city of Jammu, he has been an active theatric and creative writer for  the last 18 years. Ever since, in Mumbai he has written many plays, play-lets, stories, designed and crafted many events in zonal and national levels for cultural festivals, have written content for television and digital media.

He has been entitled as an extremely creative person who is known for talent and innovations. A visionary of high capability, caliber and merit. He has also been associated with many NGO’s working for the deprived and the poor. Expressing  about his achievement, he revealed that its been a long journey of patience, perseverance, compassion and novelty and he owes the doctorate to his family and to each one who has been instrumental in carving a challenging career in creative world of art, culture and media.

नीरज शर्मा को नेशनल अमेरिकन यूनिवर्सिटी, यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका द्वारा डॉक्टरेट से सम्मानित किया गया।

प्रसिद्ध सेलिब्रिटी लेखक, रचनात्मक कार्य निर्माता और वैदिक-ज्योतिषी नीरज शर्मा को हाल ही में रचनात्मक लेखन एवं निर्देशन में उत्कृष्टता के लिए डॉक्टरेट दी गई। उन्हें इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड रिसर्च, एशिया – इंडिया के साथ नेशनल अमेरिकन यूनिवर्सिटी, अमेरिका द्वारा यूनिवर्सिटी कनवोकेशन में डॉक्टरेट के साथ सम्मानित किया गया। नीरज शर्मा मुंबई में मनोरंजन और मीडिया उद्योग में अपनी उत्कृष्ट कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं। अपनी जन्मस्थली जम्मू शहर से ही वह पिछले 18 वर्षों से एक सक्रिय नाट्य और रचनात्मक लेखक के रूप में प्रसिद्ध हैं। वे जम्मू विश्वविद्यालय को कई प्रतिस्पर्धाओं में भी पुरस्कार दिलवा चुके हैं। मुंबई    में उन्होंने टेलीविजन और डिजिटल मीडिया के लिए राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई इवेंट्स का भी सफल आयोजन किया है। बॉलीवुड में वह एक बेहद रचनात्मक व्यक्ति के रूप में लोगों को प्रेरित करते हैं, जो अपनी प्रतिभा और नवाचारों के लिए जाने जाते हैं। अपनी उच्च क्षमता, प्रबंधन की योग्यता, दूरदर्शिता एवं वैदिक ज्योतिष के सदुपयोग से नीरज शर्मा कई सरकारी एवं गैर सरकारी संघठनो के साथ जुड़े हुए है जहाँ वो वंचितों और गरीबों के लिए काम करने से भी कार्यरत्त हैं। अपनी उपलब्धि के बारे में बताते हुए, उन्होंने खुलासा किया कि यह उनके ज्जीवन में धैर्य, दृढ़ता, करुणा और नवीनता की एक लंबी यात्रा है और वह इस उपलब्धि को अपने परिवार और प्रत्येक व्यक्ति को समर्पित करते हैं जो उनकी इस कला, संस्कृति, मीडिया की दुनिया में एक चुनौतीपूर्ण तथा सफल करियर बनाने में सहायक रहे हैं।


Stars Will Fade Content Is The Future: Chanderkant Sharma

New Delhi: Chanderkant Sharma who made headlines for coming up with a movie on demonetisation called ‘The Great Indian Casino’ has announced a set of new plans of his production company Cinemirchi Productions on Saturday. The function which was held in Janakpuri ‘Delhi Haat’ was presided by acclaimed actor Yashpal Sharma. One week before the capital city witnessed the grand teaser launch of his movie by actor Dharmendra who had showed praises on the new venture.

“The era of only big companies having all the fun is over in Bollywood. After the advent of OTTs the scenario has gone upside down. Even the bigger stars are chasing good writers now. Without a script, the film making  has become impossible” said Chanderkant Sharma.

Director Rupesh Paul who is in news for his Rahul Gandhi biopic ‘My name is RaGa’ was the Chief guest. Actor Ravi Jhanghu, Producer Neeraj Sharma, Himanshu Bhasin, Ravinder Rajawat were the main speakers.

Cinemirchi has also launched its e-commercial portal on the event with an innovative product ‘Hyderogen Water’ which is yet not launched in India by anyone.


« Previous Entries

Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes