Top National & International News Of Entertainment

Biyah Bina Bigarataru Video Song Of Arvind Akela Kallu – Neelam Giri And Shilpi Raj getting Millions Of Love

अरविन्द अकेला कल्लू, नीलम गिरी, शिल्पी राज का वीडियो सांग “बियाह बिना बिगरतारु” हुआ रिलीज, मिल रहा है लाखों का प्यार

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार अरविन्द अकेला कल्लू अपने फैन्स और चाहने वालों के मनोरंजन के लिए बहुत ही इंटरटेनिंग वीडियो सांग लेकर आये हैं। जी हाँ, अरविन्द अकेला कल्लू, ट्रेंडिंग गर्ल नीलम गिरी और पॉपुलर गायिका शिल्पी राज की तिकड़ी का धमाल वीडियो सांग “बियाह बिना बिगरतारु” वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूटयूब चैनल पर रिलीज किया गया है। जिसके वीडियो में कल्लू और नीलम गिरी की गजब केमिस्ट्री खूब धमाल मचा रही है। अरविन्द अकेला कल्लू के मधुर सुर में सुर मिलाया है सिंगर शिल्पी राज ने।

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत इस वीडियो सांग में अरविन्द अकेला कल्लू और नीलम गिरी की जोड़ी बेहद आकर्षक लग रही है। कल्लू का ड्रेस डिजाइन काफी लाजवाब है, जिसमें वे काफी काफी अट्रैक्टिव लग रहे हैं। वहीं अलग-अलग डिज़ाइन के ड्रेस में नीलम गिरी कयामत ढा रही हैं। इस बेहतरीन गाने में शानदार डांस और मन मोहक अदायगी का लाजवाब मिश्रण है। इस वीडियो को रवि पंडित ने डायरेक्ट किया है। कोरियोग्राफर राहुल यादव हैं। गाने को लिखा है गीतकार आशुतोष तिवारी ने और संगीतकार बसाजन मिश्रा ने संगीत दिया है।

एडिटर दीपक पंडित, प्रोडक्शन हेड पंकज सोनी हैं। परिकल्पना अरविन्द मिश्रा की है। गुड्डू जी पाण्डे, हनुमान जी पांडे, सुजीत मीडिया आरा का सहयोग प्राप्त है।

Print Friendly, PDF & Email

Comments are closed.

Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes