Top National & International News Of Entertainment

Shri Rajput Karni Sena Celebrated Emperor Prithviraj Chauhan Jayanti With Great Pomp

श्री राजपूत करणी सेना ने धूमधाम से मनाई सम्राट पृथ्वीराज चौहान जयंती

वीर सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जयंती का नेत्रदीपक आयोजन श्री राजपूत करणी सेना, मुंबई द्वारा किया गया।  इस दौरान राष्ट्र गौरव पृथ्वीराज चौहान को याद किया गया एवं उनकी वीरता पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।

बुधवार को अंधेरी पश्चिम, डी. एन. नगर मे करणी सेना मुंबई मे आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ करणी सेना मुंबई अध्यक्ष दिलीप राजपूत ने किया। विख्यात कलाकार एवं करणी सेना की मुंबई महिला अध्यक्ष आरती नागपाल, मुंबई प्रदेश के महासचिव दीपक चव्हान उपस्तिथ थे। वक्ताओं ने वीरों, महापुरुषों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का स्मरण और उनके आदर्शों का अनुसरण करने व समाज में भाईचारे के साथ रहने का आह्वान किया ।

कार्यक्रम के दौरान राजपूत वंश का उदय, राजपूत समाज में नारी का महत्व शीर्षक पर परिसंवाद का आयोजन हुआ। इस मौके पर विराज राजपूत, प्रेम चव्हाण, जय चव्हाण, निहाल भाटी विनायक हातातागले, अनिताजी, ललित सोलंकी आदि मौजूद रहे ।

….. छायाकार : रमाकांत मुंडे मुंबई

Print Friendly, PDF & Email

Comments are closed.

Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes