Top National & International News Of Entertainment

गौरव झा, ऋतु सिंह स्टारर “रघुनाथ” की मुहूर्त करके शूटिंग शुरू लखनऊ में

लखनऊ: एस एस ए फिल्म्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म ‘रघुनाथ’ उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ में भव्य मुहूर्त कर शूटिंग शूरू कर दिया गया है। इस अवसर पर सम्मानित गणमान्य उपस्थित रहे और इन सभी लोगों ने फिल्म की सफलता हेतु अपना शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद प्रदान की।

गौरतलब है कि भव्य पैमाने पर बनाई जा रही भोजपुरी फ़िल्म ‘रघुनाथ’ की कहानी एक सत्य घटना पर आधारित है, जिसकी कहानी काफी इमोशनल है, जो समाज के युवाओं को मोटिवेशन देने का काम करेगी और दर्शकों को बहुत पसंद आएगी। इस फिल्म के मुख्य नायक गौरव झा और ऋतु सिंह हैं। यह फिल्म सी एस एस ए फिल्म्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाई जा रही है। इस फिल्म के निर्माता अभिषेक मिश्रा, ज्ञानेश मिश्रा, चरित किशोर हैं। कुशल निर्देशन की बागडोर टैलेंटेड निर्देशक दीपक सिंह संभाल रहे हैं। फिल्म के लेखक उर्मय सिंह राठौर हैं। संगीतकार संतोष पुरी, डीओपी अयूब अली खान, डांस मास्टर राजू अन्थोनी, फाइट मास्टर दिनेश यादव, आर्ट डायरेक्टर अजय श्याम तिवारी, कार्यकारी निर्माता अष्ठभुजा पांडेय, लाईन प्रोड्यूसर मानसी पांडेय, प्रोडक्शन कन्ट्रोलर करन कपूर, प्रोडक्शन असिस्टेंट कमल यादव हैं। पीआरओ रामचन्द्र यादव और अरविंद मौर्य हैं। फिल्म के मुख्य कलाकार गौरव झा, ऋतु सिंह, संजय पांडेय, संजय वर्मा, श्रद्धा नवल, रुद्र तिवारी, बबलू खान, अमलेश जायसवाल, आकाश पांडेय, राखी जायसवाल आदि हैं।

फ़िल्म के निर्देशक दीपक सिंह ने बातचीत में बताया कि  हम सिनेमाघरों के लिए फिल्में बनाना चाहते हैं, पर आजकल के समय में भोजपुरी फिल्में टीवी और यूट्यूब के लिये बनाई जा रही है, जिससे भोजपुरी इंडस्ट्री सिमट कर रह गयी हैं। जब तक फिल्मों को सिनेमाघरों तक नहीं पहुचाया जाएगा, तब तक भोजपुरी इंडस्ट्री का विकास संभव नही है। निर्माता, निर्देशक और दर्शक सबके लिए यही बेहतर है कि भोजपुरी फिल्में  सिनेमाघरों तक पहुँचे। फिल्म ‘रघुनाथ’ सिनेमाहाल की फ़िल्म है, हमारी पूरी कोशिश है इसको बड़े स्तर पर देश-प्रदेश के अधिक से अधिक सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाय।

गौरव झा, ऋतु सिंह स्टारर “रघुनाथ” की मुहूर्त करके शूटिंग शुरू लखनऊ में

Print Friendly, PDF & Email

Comments are closed.

Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes