Top National & International News Of Entertainment
Currently Browsing: Latest Films

Banaras Film trailer will be unveiled on September 26th 2022, film to release on 4th November

The trailer of  Pan India  Film Banaras starring Zaid Khan & Sonal Monteiro, will be unveiled on September 26. Inarguably one of the biggest films of the year, from the Kannada film industry after KGF 2, Charlie 777 & Vikrant Rona, Banaras has become the talk of the town because of its impressive motion poster and songs.

Audience who were Zooming by the song of party Troll Song released recently ,have been anticipating the trailer to be a intresting one and are waiting to get a grip on what is in store. It has now been officially announced that the trailer will land on September 26, 2022 .

Banaras  is a Mysterious love story, directed by Bell Bottom fame Jayatheerta.  Major portion of the film is Shot in Banaras and has featured all the ghats , Bharat Mata Mandir, Mukti Bhavan and it is going to be a Visual treat for the audience. The complete film is shot explaining the beauty , Rich heritage, Culture of Banaras.

This film Produced by Tilakraj Ballal under the banner of NK Productions and has background score, music by B. Ajnesh Loknath. The film also stars Veteran Kannada Actor Devaraj, in a pivotal role along with Achut Kumar & Sapna Raj. The film is all set to release Pan India on 4th November in Hindi, Kannada Telugu, Tamil & Malayalam languages.

Banaras Film trailer will be unveiled on September 26th 2022, film to release on 4th November


Banaras Movie Poster Out -Staring Zaid Khan and Sonal Monteiro set to hit floors on Nov 22

Banaras is an upcoming Indian Hindi, Kannada, Tamil, Telugu, Malayalam – The Mysterious love Story film written and directed by Bell bottom fame Director  Jayatheertha and produced by Tilakraj Ballal. It stars Zaid Khan and Sonal Monteiro in the lead roles.The film’s music composer is B. Ajaneesh Loknath and cinematography by Advaitha Gurumurthy.

This Film explains the beauty , Rich Heritage , Culture of Banaras , First  South Indian Film, to be shot more than 95 % in Banaras and has Indian has Covered all the ghats of Banaras. The Movie also captures Mukti Bhawan its importance ,Bharat Mata Mandir and its History. Key highlight of the film is the unique profession of Death Photography, Existing in Banaras, Blended with a Mysterious love story the Film has a Pan India release in the Month Of Nov , The Poster out Caption Trends on Twitter and it seems this Film is already to be a blockbuster and the Indian Audience will look forward to watch this Wonderful couple duo and a mysterious love story.

Banaras Movie release date Poster Out Today Staring Zaid Khan and Sonal Monteiro


Kartikeya 2 Film’s Dialogue Are Very Simple And Are Being Loved By The Audience

The audience has liked this film very much. The Hindi dialogues of this film have been written by Gopal Ram. The audience is enjoying the dialogues in the cinema hall. Gopal Ram has written dialogues for many South Indian films. Prominent among them are films like Aparchit, Indira the Tiger, Manik basha, Puli, Geeta Govinda, Spider, Killer etc. Ram Gopal Varma’s debut film kshana kshanam, which released in Hindi with the name ‘Hairaan’ It was a huge hit. Because he knows about seven languages, he writes Hindi dialogues very well. The dialogues of Kartikeya 2 are very simple and are being loved by the audience. Gopal Ram has also directed 3 films. Anokha Prem Yudh, College Ki Jung and Oh My God Balaji which will soon be released on Zee TV. Gopal Ram is writing dialogues for two more films which are in full swing and are going to be released soon. To bring this film to the hearts of Hindi audience.

It was a huge hit. Because he knows about seven languages, he writes Hindi dialogues very well. The dialogues of Kartikeya 2 are very simple and are being loved by the audience. Gopal Ram has also directed 3 films. Anokha Prem Yudh, College Ki Jung and Oh My God Balaji which will soon be released on Zee TV. Gopal Ram is writing dialogues for two more films which are in full swing and are going to be released soon. To bring this film to the hearts of Hindi audience.

Gopal Ram’s pen has played an important role. Let us tell you that Gopal Ram has also been honored with the Dadasaheb Phalke Academy Award for his writings. We hope to win the hearts of the audience by writing good films in future also.

Gopal Ram’s pen has played an important role. Let us tell you that Gopal Ram has also been honored with the Dadasaheb Phalke Academy Award for his writings. We hope to win the hearts of the audience by writing good films in future also.

Recently Kartikeya 2 Film Was Released And Became A Huge Hit


सस्पेंस, थ्रिलर और हॉरर फिल्म ‘बेबी काजल’ 26 अगस्त को रिलीज होगी।

यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी। फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. Zee Music ने संगीत अधिकार हासिल कर लिए हैं।

सस्पेंस, थ्रिलर और हॉरर फिल्में वर्तमान में दर्शकों के बीच लोकप्रिय हैं। दर्शकों को ध्यान में रखते हुए बेबी काजल की इस जॉनर की फिल्म एक साथ तीन भाषाओं में रिलीज की जाएगी। आपको बता दें कि इस फिल्म को तमिल और तेलुगु में कनमनी पप्पा और हिंदी में बेबी काजल कहा जाता है।

कनमनी पप्पा का फर्स्ट लुक पोस्टर प्रसिद्ध तमिल अभिनेता विजय सेतुपति द्वारा जारी किया गया था, और यह तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है और इसे यूट्यूब पर खूब पसंद किया जा रहा है. इसमें तीन गाने हैं और उनमें से ‘नन्ही परी…’ गाना दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है।

यह फिल्म एस. एम. एस पिक्चर्स के बैनर तले बनी है। फिल्म के निर्माता सुंदर जी हैं और निर्माता भागीदार राजेंद्र प्रसाद हैं, निर्देशक मणिमारन हैं। इसका संगीत श्री साई देव वी, कैमरामैन एम ए राजादुरई, संपादक कम्बम मूर्ति द्वारा रचित है। इस फिल्म के मुख्य कलाकार थमन कुमार (हीरो), बेबी मंशवी, मिआश्री (हीरोइन), सिंगम पुली, कोट्टाची, लॉरेंस (शिवम विलेन) हैं।

थमन कुमार (हीरो) ने दस से अधिक तमिल फिल्मों में काम किया है। मिआश्री (नायिका) 5 से अधिक तमिल और मलयालम फिल्मों में दिखाई दी हैं। बेबी मनशवी साउथ इंडस्ट्री की मशहूर चाइल्ड एक्ट्रेस हैं। शिवम दस तमिल फिल्मों में भी दिखाई दिए हैं। यह निर्देशक की पहली फीचर फिल्म है। फिल्म की शूटिंग 45 दिनों के दौरान चेन्नई और कोडाइकनाल में की गई।

फिल्म की कहानी कनमनी नाम की एक बच्ची और उसके परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है। इस परिवार ने उस खतरे को महसूस किए बिना एक प्रेतवाधित बंगला खरीदा जो उन्हें अंदर इंतजार कर रहा था। बंगले में रहने वाले नहीं बचे; वे सब मर गए, और यह परिवार इस बात से अनजान बंगले पर पहुंच गया। रहस्यमय और अपसामान्य चीजें धीरे-धीरे होने लगती हैं। यह परिवार बुराई से लड़ने लगा। क्या यह परिवार बुराई पर विजय प्राप्त करेगा? क्या वे जिंदा निकल आएंगे? ये जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी.

सस्पेंस, थ्रिलर और हॉरर फिल्म ‘बेबी काजल’ 26 अगस्त को रिलीज होगी।


प्रोड्यूसर विशाल मेहता की फ़िल्म “मैच ऑफ लाइफ” से हिंदी सिनेमा में जबरदस्त पारी शुरू कर रहे हैं यश मेहता

प्रोड्यूसर विशाल मेहता की हिंदी फ़िल्म “मैच ऑफ लाइफ” 5 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है, इस फ़िल्म से बॉलीवुड में एक नए हीरो यश मेहता की धमाकेदार एंट्री होने जा रही है। यश मेहता का लुक, उनकी परफॉर्मेंस फ़िल्म के ट्रेलर में जबरदस्त दिख रही है। याशिका मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनी फ़िल्म “मैच ऑफ लाइफ” को स्क्रीनशॉट मीडिया एंड एंटरटेनमेंट ग्रुप द्वारा ऑल इंडिया रिलीज किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि यश मेहता ने मारवा एक्टिंग स्कूल नोएडा से 3 वर्षों का एक्टिंग कोर्स किया है और उन्होंने काफी थिएटर भी किया है। वह इस फ़िल्म से डेब्यू करने जा रहे हैं। यश मेहता का कहना है कि अगर एक आम आदमी किसी सेलेब्रिटी जैसी शक्ल लेकर पैदा होता है तो उसके साथ क्या क्या होता है, यह कहानी है इस फ़िल्म की।पिछले 3 वर्षो से हम इस फ़िल्म की मेकिंग में लगे हुए थे, शुरुआत छोटे लेवल पर हुई थी, लेकिन यह बड़ी पिक्चर बन गई है। मथुरा, नोएडा, गाज़ियाबाद, लख़नऊ, मुम्बई, ऋषिकेश, दिल्ली सहित कई रमणीय लोकेशन्स पर इस फ़िल्म की शूटिंग हुई है। सेट पर मुझे यश नहीं मेरे किरदार अर्जुन के नाम से बुलाया जाता था।”

साउथ इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री स्टेफी पटेल इसमे यश मेहता के अपोजिट हीरोइन हैं। स्टेफी के साथ उनका वर्किंग एक्सपीरियंस बहुत ही अच्छा रहा। 40 दिनों की शूटिंग में सभी साथी कलाकारों के साथ बेहतर बॉन्डिंग बन गई थी।

फ़िल्म में चार अलग अलग जॉनर के खूबसूरत गाने हैं और यश मेहता का फेवरेट सांग यारियां है।

यश मेहता अपने सीन को रियलिस्टिक बनाने पर जोर देते हैं। वह बताते हैं “मूवी के एक सीन में दिखाया गया है कि डायरेक्टर अमित मिश्रा को एक्सप्लॉइट करता है, मैं जब अमित से उस डायरेक्टर की सच्चाई उसे बताने की कोशिश करता हूँ तो वह भड़क जाता है और गुस्से में मुझे एक थप्पड़ मारता है। मैं यह सीक्वेंस रियल चाहता था इसलिए मैंने अमित से कहा था कि वह मुझे जोरदार थप्पड़ मारे ताकि यह थप्पड़ नकली न लगे। जब अमित ने मुझे जोर से मारा तो मेरे कान के पर्दे फट गए थे, इलाज के बाद यह ठीक हुआ।”

अपने भविष्य की योजनाओं के बारे में यश मेहता ने बताया कि फिलहाल तो हम सब मैच ऑफ लाइफ की रिलीज को लेकर बेहद उत्साहित हैं। फ़िल्म के अंत मे हमने इसके पार्ट 2 की संभावना भी रखी है। साथ ही मैं कई अपकमिंग म्युज़िक वीडियो में भी दिखाई देने वाला हूँ।

यश मेहता अक्षय कुमार को अपना फेवरेट स्टार मानते हैं क्योंकि वह अपने सारे एक्शन खुद करते हैं। यश मेहता एक ऐसी रोमांटिक एक्शन फिल्म करना चाहते हैं जिसमें जबरदस्त फाइट सीक्वेंस हों।

फ़िल्म के प्रोड्यूसर विशाल मेहता गाजियाबाद से बिलॉन्ग करते हैं और मैच ऑफ लाइफ बतौर निर्माता उनकी पहली फ़िल्म है। उन्होंने बताया कि विराट कोहली के हमशक्ल को देखकर उनके दिमाग मे इस फ़िल्म की कहानी का आईडिया आया। फ़िल्म में लीड रोल यश मेहता ने निभाया है जिन्होंने अपने लुक और परफॉर्मेंस पर काफी जबर्दस्त मेहनत की है। मथुरा में हमने फ़िल्म की 10 दिनों की शूटिंग कर ली थी। फ़िल्म को और बेहतर बनाने के लिए एक और निर्माता कपिल पूरी को जोड़ा। जब फ़िल्म का बजट बढ़ा तो कास्ट भी बढ़ गई। यह एक पारिवारिक सिनेमा है जिसमें रोमांस, कॉमेडी, एक्शन और म्यूजिक का बेहतरीन तालमेल है। डायरेक्टर अमन सागर ने बड़ी मेहनत से इस फ़िल्म को बनाया है।

विशाल मेहता ने आगे बताया कि यश पर्दे पर काफी अच्छे लग रहे हैं। एक्शन सीक्वेंस में उन्होंने कमाल किया है। वह बाकायदा अभिनय का प्रशिक्षण लेकर इंडस्ट्री में आए हैं।

फ़िल्म में एक पार्टी सांग, एक इमोशनल सांग, एक सांग ऋषिकेश में शूट हुआ है और एक टाइटल सांग है जिसे शबाब साबरी ने गाया है।

विशाल मेहता कहते हैं कि अमित का किरदार ऐसा है कि वह सपने में कहीं भी पहुंच जाता है। गली के बच्चों के साथ क्रिकेट खेलने लगता है। अमित का कैरक्टर लूज़र का है जबकि यश मेहता उसे हर जगह बचाता है। विराट अपनी फील्ड का विराट है, किसी की शक्ल लेने से कोई विराट नहीं बन जाएगा। हमने यही दर्शाने की कोशिश की है। टाइटल को लेकर काफी सोचा, तब मैच ऑफ लाइफ का आईडिया आया और भाग्यशाली हूँ कि यह टाइटल मिल भी गया।

याशिका मोशन पिक्चर्स के तले हम मैच ऑफ लाइफ 2 भी बनाएंगे।”

फ़िल्म में एक प्रोड्यूसर का किरदार भी दिखाया गया है जिसे विशाल मेहता ने निभाया है, इस तरह उन्होंने एक्टिंग भी की है।

विशाल मेहता ने बताया कि फ़िल्म की कास्टिंग से लेकर रिलीज तक इसरार अहमद का भी काफी योगदान है।

हमने कम बजट में काफी बेहतरीन सिनेमा बनाया है जिसकी कहानी दर्शकों का दिल जीत लेगी। थिएटर रिलीज़ के बाद हम इसे एक अच्छे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज करेंगे।

इस फ़िल्म में यश मेहता हीरो हैं उनके अलावा अमित मिश्रा, राजपाल यादव, स्टेफी पटेल,

गजाला परवीन,

सुप्रिया कार्णिक, सुधा चंद्रन, अनिल धवन, ज़ाकिर हुसैन, अखिलेंद्र मिश्रा, हेमंत पाण्डेय, वृजेश हिर्जे, अरुण बाली और पंकज बेरी ने भी अभिनय किया है।

मोस्ट टैलेंटेड एक्टर यश मेहता का मानना है कि वास्तव में जीवन भी एक मैच है, उसी बात को इस फ़िल्म मैच ऑफ लाइफ में दर्शाने की कोशिश की गई है। हम सब को उम्मीद है कि ऑडिएंस इस फ़िल्म को और मेरे किरदार को पसन्द करेगी। फ़िल्म की कहानी, पटकथा और संवाद लेखक खुद प्रोड्यूसर विशाल मेहता हैं। फ़िल्म के संगीतकार श्वेता बहेती तायल और रवि चोपड़ा हैं।

https://www.instagram.com/p/CgZE2xaqS8J/

प्रोड्यूसर विशाल मेहता की फ़िल्म “मैच ऑफ लाइफ” से हिंदी सिनेमा में जबरदस्त पारी शुरू कर रहे हैं यश मेहता


« Previous Entries Next Entries »

Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes